न्यूज़ विज़न। बक्सर
आईईएसएम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के निदेशक डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए एक गरीब लड़की की शादी में सहयोग किया गया। शादी जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कोपवा गांव में मंगलवार को प्रसिद्ध काली माता मंदिर में कुमारी अम्बा की गोलू मिश्रा के साथ हुयी।
डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय द्वारा कुमारी अम्बा को सहयोग के तौर पर पलंग, ड्रेसिंग, बड़ा बॉक्स, गद्दा, बेडसीट, तकिया, मच्छड़दानी, बर्तन ड्राम सेट, कुकर, आभूषण के रूप में नथियां और पायल दिया गया। डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार कमलेश्वर राय द्वारा भी इस शादी में काफी आर्थिक मदद की गई। ऐसे ही आईईएसएम के जाबाज सैनिक नायक बब्लू पाण्डेय द्वारा डाइनिंग टेबल और कुर्सियां दी गई। सैनिक का बेटा आनंद ओझा द्वारा आलमीरा दी गई और समाजसेवी सुनील द्वारा दुल्हन की साड़ी और चादर दी गई। इतना ही नहीं डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय साहब अपनी टीम के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वर बधू को आशीर्वाद देने हेतु शादी समारोह में पहुंचे। दोनों पक्ष के लोगों ने डाक्टर पीके पांडेय और पूरी टीम को हार्दिक बधाइयां दी।
ज्ञात हो कि डाक्टर पीके पांडेय हर साल सामूहिक शादी समारोह में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं और आर्थिक मदद के रूप में लाखों रुपए का सहयोग देते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह कारवां भविष्य में भी चलता रहेगा। इस शादी समारोह में डाक्टर सेतु सिंह, आईईएसएम के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे, डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार कमलेश्वर राय, संयोजक सूबेदार राम नाथ सिंह, उप तकनीकी ऑफिसर नायब सूबेदार धनंजय दुबे, मां मुंडेश्वरी अस्पताल के मैनेजर संतोष कुमार चौबे उर्फ भोला चौबे, रविंदर तिवारी एवं राहुल कुमार पांडेय समेत अन्य शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद दिए।