दुःखद घटना- नवादा में कैसे गैस सिलेंडर लिकेज होने से मासूम सहित एक परिवार के तीन लोग झूलसे, पढ़ें पूरी खबर 

गैस सिलेंडर लीक होने से न लोग झूलसे लोगों को किया गया सदर अस्पताल में भर्ती, परिजन व ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी, पकरीबरावां के छतरवार गांव में हुई घटना, सूचना पर डायल 112 व दमकल की टीम जुटे रहे राहत कार्य में 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार  

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रवार गांव में मंगलवार की देर शाम गैस सिलेंडर लीक होने से परिवार के तीन लोग बुरी तरह झूलस गए। जिन्हें डायल 112 के सहयोग से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,

जहां से उनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम स्थानीय निवासी विनोद चौधरी की पत्नी सुनीता देवी अपने घर में रोटी बना रही थी, जहां परिवार के सभी लोग एक साथ उसी स्थान पर बैठे थे,

तभी अचानक गैस लीक होने से उठी आग की लपटों में वहां रहे विनोद चौधरी एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी व 2 साल का बच्चा सुमन कुमार बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गए। घटना के बाद मची अफरा-तफरी के पश्चात गांव के लोग पीड़ित के घर पहुंचकर जुट की बोरी से सिलेंडर को ढक्कर आग पर काबू पाया गया।

वहीं परिजनों ने इस मामले की सूचना डायल 112 को की टीम झुलसे लोगों को उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने सादर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया है। इस घटना के बाद ग्रामीण अशोक चौरसिया ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दिया,

जहां पहुंची एक छोटी अग्निशमन वाहन के साथ अग्निशमन पदाधिकारी जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग बुझ गई थी। इस घटना को लेकर अग्निशमन अधिकारी सोम बहादुर तमंग ने बताया कि 40 वर्षीय विनोद चौधरी का एक हाथ करीब 4.5% जल गया। वहीं उनकी 38 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी का दोनों हाथ व चेहरा 35% जल गई,

जबकि घटना के वक्त मौजूद उनका 3 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार का  दोनों हाथ, पैर एवं फेस 40% जल गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लिकेज रहने से होने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाकर अग्निशमन कार्यालय वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *