भारी मिस्टेक हो गया! फॉर्म में मेल की जगह भर दिया फीमेल, अब छात्राओं के साथ बैठकर एग्जाम दे रहा छात्र

दसवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है और इस बीच छात्र-छात्राओं का दीवार फांदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के अलावा कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं राज्य के बांका जिले के एक परीक्षा केंद्र से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर छात्राओं के लिए बने परीक्षा केंद्र में एक छात्र को लड़कियों के बीच अकेले बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है.

जिससे वह रोजाना असहज महसूस कर रहा है. छात्र के द्वारा की गई छोटी सी गलती ने उसे छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देने पर मजबूर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, छात्र ने परीक्षा फॉर्म में मेल की जगह फीमेल पर टिक कर दिया गया था, जिस वजह से उसका सेंटर छात्राओं के बीच पड़ गया. बांका जिले के नगर पंचायत के एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू स्कूल को छात्राओं के लिए रिजर्व किया गया है, लेकिन सभी छात्राओं के बीच एक छात्र मोहन पासवान भी परीक्षा दे रहा है, जो अपने आप को असहज महसूस कर रहा है.

मामले की जानकारी की गई तो बताया कि मोहन पासवान जिसका रोल नंबर 2500288 है. वह उच्च विद्यालय नवादा बाजार विद्यालय का मैट्रिक का छात्र है, लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान उससे छोटी सी गलती हुई. जिसके चलते उसे छात्राओं के बीच परीक्षा देना पड़ रहा है.

छात्राओं के बीच छात्र दे रहा परीक्षा

परीक्षा फॉर्म भराने के दौरान लिंग चुनने के लिए कॉलम बने होते हैं. एक मेल दूसरा फीमेल तो तीसरा अन्य का रहता है. ऐसे में मेल में टिक न लगाकर फीमेल में टिक लगा दिया गया. उसके बाद डमी एडमिट कार्ड भी जारी होता है, लेकिन उसमें भी ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण उसके मेन एडमिट कार्ड में फीमेल (लड़की) ही रह गया. ऐसे में छात्र को अब छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है.

असहज महसूस कर रहा छात्र

मोहन को अब आगे की परीक्षा इसी परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के बीच परीक्षा देना होगा. जानकारी के मुताबिक, बांका में 35 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है, ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट पर है. लगातार मुन्ना भाई को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. पूरे सख्ती के साथ परीक्षा कराई जा रही हैं. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इस बीच छात्राओं के केंद्र पर छात्र मोहन को परीक्षा देने की चर्चा चारों तरफ हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *