Bus Accident : बिहार के नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। यह हादसा चिकसौरा मोड़ के पास हुआ, जब बस चालू हालत में खड़ी थी और चालक-खलासी यात्रियों को बैठाने में व्यस्त थे।
बस से उतर गए थे चालक और खलासी :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिनी बस चिकसौरा के पभेड़ी से हिलसा बाजार की ओर जा रही थी। चिकसौरा मोड़ पर बस रुकी हुई थी, लेकिन इंजन चालू था। यात्रियों को बैठाने के लिए चालक और खलासी बस से उतरे थे। इसी दौरान बस अचानक आगे बढ़ने लगी और नियंत्रण खोकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस के आगे बढ़ने का कारण हैंड ब्रेक ठीक से नहीं लगना बताया जा रहा है। बस पलटने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने शुरू किया बचाव कार्य :
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया। पुलिस की मदद से एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि पुलिस ने मृतक यात्री के शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और चालक व क्लीनर से भी पूछताछ की जाएगी।
बस संचालन में लापरवाही पर उठे सवाल :
इस दुर्घटना ने एक बार फिर बस संचालकों की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अनदेखी को उजागर किया है। चलती बस में यात्रियों को बैठाने का चलन आम हो गया है, जिसके कारण लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं और दोषी पाए जाने पर बस संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।