सारण :- पानापुर प्रखंड के सातजोड़ा गांव निवासी पंकज तिवारी का आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में नेट बॉलर के रूप में चयनित होने के बाद वे शुक्रवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे तो उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
बतादे कि सतजोड़ा गांव निवासी मधुसूदन तिवारी एवं शारदा देवी के पुत्र पंकज तिवारी पटना में रहकर क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे थे। इस बीच तेज गेंदबाज पंकज सिंह के नेतृत्व में चयन प्रक्रिया का ट्रायल हुआ जिसमें पंकज तिवारी ने 137 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक प्रथम स्थान हासिल किया। पंकज तिवारी के नेट बॉलर के रूप में चयन से लोगो मे हर्ष का माहौल है।