अब रहुई रोड और वेना स्टेशन पर भी रुकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13233/13234) का ठहराव रहुई रोड स्टेशन और राजगीर-पटना एक्सप्रेस (03249/03250) का ठहराव वेना स्टेशन पर किया जाएगा। इस निर्णय से न सिर्फ स्थानीय यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

रहुई रोड और वेना स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है। लंबे समय से स्थानीय लोग यहां ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। अब इन स्टेशनों पर ट्रेनों के रुकने से दैनिक यात्रियों, व्यापारियों और छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी।

राजगीर एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है। जहां देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। वेना और रहुई रोड जैसे स्टेशन इस क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थलों से जुड़े हैं। ट्रेनों के ठहराव से यहां के पर्यटन स्थल अधिक सुगम हो जाएंगे। जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।

रेलवे के इस फैसले से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। व्यापारियों का मानना है कि इससे उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। वहीं छात्र और नौकरीपेशा लोग भी इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इस फैसले को प्रभावी किया जाएगा और ट्रेनें इन स्टेशनों पर तय समय के अनुसार ठहरने लगेंगी। इससे यात्रियों को न केवल यात्रा में सहूलियत होगी बल्कि रेलवे को भी राजस्व में बढ़ोतरी की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *