Chhapra: राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में आरएनपी पब्लिक स्कूल की छात्रा वैभवी हिस्सा लेगी। जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि जीरादेई सीवान में 22 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में सारण की टीम भाग लेगी।
इस टीम में वैभवी समेत अन्य खिलाड़ी भागीदारी करेंगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में वैभवी कुमारी, अंजू, पलक, सुप्रिया, खुशी, निभा, प्रियंका, वर्षा, मुस्कान, अर्पिता, निधि, आयुषी व अन्य प्रतिभागी भाग लेंगी।
टीम के साथ नेहा कमारी, कोच के रूप में जायेंगी। मंगलवार को खिलाड़ियों को छपरा जंक्शन से रवाना किया गया। आरएनपी पब्लिक स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने वैभवी को टीम में चयन होने पर बधाई देते हुए उसके बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी।