Darbhanga में Anti Liquor Campaign का फलाफल, परती जमीन से उग रहीं Royal Gold Cup Whisky कार्टन पर कार्टन

प्रभास रंजन। Darbhanga । शराबबंदी के तहत एंटी-लिकर कैंपेन (Anti Liquor Campaign) के तहत सदर अनुमंडल के मोरो थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।

गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी

मोरो थाना अंतर्गत ग्राम पटोरी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के बगल में परती जमीन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें शराब के कई कार्टून जब्त किए गए।

बरामदगी का विवरण

  • Royal Gold Cup Whisky (180ml)58 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल) → 501.12 लीटर
  • 7 PM Whisky (90ml)67 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 96 बोतल) → 578.88 लीटर
  • Magic XXX Rum (750ml)2 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल) → 18 लीटर
    कुल बरामद विदेशी शराब – 1098 लीटर

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने जब्त शराब को मामले की अग्रिम जांच के लिए सुरक्षित रखा है। इस संबंध में शराब कारोबारियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी और आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *