Chhapra: 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 26 से 28 फरवरी तक सीवान में आयोजित होना है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सारण जिले की बालिका टीम का चयन खेल भवन छपरा में किया गया।
चयन प्रक्रिया का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह,अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, सचिव पंकज कश्यप ने किया।सभी ने राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं।चयनकर्ता के रूप मे सुशील सिंह, सौरभ सिंह, ऋषिकेश कुमार, नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित सारण जिले की टीम इस प्रकार हैं…
1.सुप्रिया कुमारी
2 प्रियंका कुमारी
3 अंजु कुमारी
4 अनुष्का कुमारी
5 पलक कुमारी
6 निधि कुमारी
7 आयुशी कुमारी
8 वैभवी कुमारी
9 निभा कुमारी
10 खुशी कुमारी
11 अर्पिता कुमारी
12 वर्षा कुमारी
कोच-बुची कुमारी