Darbhanga को नया विश्वविद्यालय? कुशेश्वरस्थान को बड़ी सौगात, Har Har Mahadev! – जानिए पूरा अपडेट!

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान में विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया है। यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने रखा। उन्होंने यह बात स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों के साथ चर्चा के दौरान कही।

आरती मंच और नौका विहार उद्घाटन के दौरान चर्चा

गत सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त शिवगंगा घाट पर आरती मंच और नौका विहार के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इससे पहले, उन्होंने श्री श्री 108 बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के जीर्णोद्धार किए गए कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान ने उच्च शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

सरकारी भूमि उपलब्ध, शीघ्र प्रस्ताव भेजने की बात

शिक्षाविदों की मांग को सुनने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कुशेश्वरस्थान में विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए। इस पर जदयू नेता गौरव राय ने कहा कि रामपुर रौता और हरिनाही मौजे में विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है। विधायक अमन भूषण हजारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा।

विधानसभा में पहले भी उठ चुका है सवाल

विधायक हजारी ने बताया कि इससे पहले विधानसभा में भी क्षेत्र में एक महाविद्यालय की मांग उठाई गई थी। अब यदि विश्वविद्यालय की स्थापना होती है, तो यह क्षेत्र के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का एक नया द्वार खोलेगा।

पर्यटन और विकास पर भी हुई चर्चा

पर्यटन विभाग की ओर से बाबा कुशेश्वरनाथ धाम के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई। आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पर्यटन से जुड़े विकास कार्य पूरे होने के बाद इन्हें न्यास समिति को सौंप दिया जाएगा।

किसानों की समस्याओं पर भी हुई बात

स्थानीय किसानों ने कुशेश्वरस्थान-फुलतोरा सड़क के लिए अधिग्रहीत भूमि के भुगतान में देरी की शिकायत की। इस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समीक्षा कर भुगतान जल्द कराने का निर्देश दिया।

बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक

इससे पहले, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस कार्यक्रम में एसडीओ उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, सीओ गोपाल पासवान, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *