चुनावी साल में भाजपा का मास्टरस्ट्रोक

पटना।। कई बार टलने के बाद आखिरकार नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 7 मंत्रियों को जगह मिली है. मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा ने जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. विशेष रूप से उत्तर बिहार पर भाजपा ने फोकस किया है. नये मंत्रियों में जीवेश मिश्रा (भूमिहार), राजू सिंह (राजपूत), संजय सरावगी (वैश्य), कृष्ण कुमार मंटू (कुर्मी), विजय मंडल (केवट), सुनील कुमार (कुशवाहा) और मोतीलाल प्रसाद (तेली) शामिल हैं.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में लगभग 7 महीने पहले बुधवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. 7 विधायकों को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. इनमें से 4 मिथिलांचल इलाके से हैं. इन्हें मिलाकर अब मिथिलांचल से 6 मंत्री हो गए हैं. आज मंत्री बनाए गए सभी विधायकों में 3 पिछड़े, 2 अति पिछड़े और 2 सवर्ण समुदाय से हैं.

243 विधानसभा वाली बिहार सरकार में कुल 36 मंत्री हैं. एनडीए की सरकार में पहली बार ऐसा हो रहा है कि 36 में से BJP के 21 मंत्री हैं. यानी जदयू से डेढ़ गुना ज्यादा मंत्री बीजेपी के हैं.

pncb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *