नये मंत्रियों को मिला विभाग, कई पुराने मंत्रियों के विभाग बदले गए

पटना।। बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है.

संजय सरावगी को डॉ. दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के कारण खाली हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा दिया गया है. डॉ सुनील कुमार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया है.

पर्यटन मंत्रालय का जिम्मा राजू सिंह को दी गई है. मोतीलाल प्रसाद को कला संस्कृति एवं युवा विभाग जबकि विजय मंडल को आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया गया है. जीवेश कुमार मिश्रा को नगर विकास एवं आवास विभाग का मंत्रालय और कृष्ण कुमार मंटू को सूचना प्रावैधिकी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.

पुराने मंत्रियों के विभाग बदले गए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी कोटे के कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से पथ निर्माण विभाग लेकर नितिन नवीन को सौंपा गया है जबकि मंगल पाण्डे से कृषि विभाग लेकर विजय कुमार सिन्हा को दिया गया है. अब उनके पास कृषि के अलावा खान एवं भूतत्व विभाग का भी जिम्मा रहेगा.

pncb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *