पटना।। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है जो 28 मार्च तक चलेगा. पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. वहीं, तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट राज्य सरकार पेश करेगी. बजट सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होगी.

सत्र के पहले दिन ही राज्यपाल की ओर से सहमति प्राप्त अध्यादेशों को सदन में पेश किया जाएगा. एक और दो मार्च को बैठक नहीं होगी. तीन मार्च को बजट पेश होगा और साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद और वाद-विवाद शुरू होगा. बिहार कैबिनेट में शामिल सात नए मंत्रियों के लिए भी बजट सत्र चुनौती पूर्ण रहने वाला है.

चुनावी साल का बजट सत्र होगा हंगामेदार
बिहार के लिए ये चुनावी साल है. नीतीश सरकार का चुनावी साल में अंतिम बजट सत्र हंगामेदार होना तय है. बजट सत्र न केवल सत्ता पक्ष के लिए बल्कि विपक्ष के लिए भी खास है. बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और इधर विधान परिषद के सभापति ने सर्वदलीय बैठक की और सभी दलों से सदन को चलाने में सहयोग की अपील भी की है. बढ़ते अपराध, शिक्षकों के ट्रांसफर और वेतन के अलावा रोजगार और आरक्षण को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.
pncb