न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को यश फाउण्डेशन व महिला विकास सेवा संस्थान द्वारा एक दलित गरीब परिवार के बेटी की शादी धूमधाम कराई गई। मौके पर वर वधू के तरफ से परिजन मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने कहा गरीब बेटियों की एक शादी करना सौ यज्ञ के बराबर होता है ऐसे में यश फाउंडेशन व महिला विकास सेवा संस्थान द्वारा गरीब परिवारों के बेटी की शादी करना काबिले-तारीफ है। हम तमाम समाजसेवी संस्थाओं व अन्य लोगों से आग्रह करते हैं ऐसे आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर समाज को एक अच्छा संदेश दे।
वहीं यश फाउण्डेशन के निदेशक मिथिलेश पांडेय ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि एक गरीब परिवार की बेटी है शादी करनी है और अर्थ का अभाव है। हालांकि यश फाउंडेशन हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन करता है। ऐसे में फाउंडेशन ने अपने पदाधिकारियों से बात कर इस शादी का जिम्मेदारी उठाई और विधिवत शादी के रस्मों को निभाया। हालांकि 28 फरवरी को मेरा जन्मदिन रहा है और शादी का मुहूर्त भी इसी दिन का था तो शादी इसी दिन संपन्न हुई।
वहीं महिला विकास सेवा संस्थान के गोविंद जयसवाल ने बताया कि हम लोगों द्वारा हमेशा से ऐसे ही परिवारों को सहयोग करते आ रहे हैं। इस शादी में जितने रस्मों रिवाज होते हैं वो महिला विकास सेवा संस्थान की महिला सहयोगियों व वर वधू के परिवारजनों के माध्यम से कराया जाता है। हालांकि शादी के पूर्व वर के बारे में पूर्णतः जानकारी रखा जाता है ताकि वधू को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। हालांकि वर किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है वही संस्थान द्वारा वर वधू के लिए कुछ आर्थिक मदद की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर किरन जायसवाल, हनी जायसवाल, मीना देवी, मधुबाला देवी, रंभा पटेल, रुबी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।