पुलिस सप्ताह में आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

Chhapra: पुलिस सप्ताह के अवसर पर शहर के भगवान बाजार थाना पुलिस की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल काशी बाजार के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय देते हुए कई पुरस्कार झटके।

थाना अध्यक्ष ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में पुलिस से अपना सहयोग ले सकते हैं। 112 की मदद से 20 मिनट में पुलिस उनकी सहायता के लिए पहुंच सकती है। थाना अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के सही उपयोग की सलाह बच्चों को दी और कहा कि यह एक ऐसी दुधारी तलवार है जिसका उपयोग ही सबसे बेहतर जरिया है। यदि इसका सही उपयोग किया जाए तो इससे ज्ञान मिलता है लेकिन कई बार नई उम्र के विद्यार्थी झांसे में आकर सोशल मीडिया के दलदल में फंसते चले जाते हैं । इससे बचाव और परहेज बहुत जरूरी है।

आरएनपी पब्लिक स्कूल ने रंगोली में सभी पुरस्कार जीते। रिद्धि आलिया दिव्यांशी और नाज़नीन को प्रथम पुरस्कार मिला। शिल्पी, सौम्या, ऋषिका और रोशनी को दूसरा पुरस्कार मिला। रोहिल्ला, आदित्य और नायरा ने तीसरे पुरस्कार पर कब्जा जमाया। चतुर्थ पुरस्कार वैष्णवी, अनुभूति, प्रियांशी, और अनुष्का को मिला। नशा मुक्ति पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अनिमेष श्रीलाल ने प्रथम पुरस्कार जीता। पेंटिंग प्रतियोगिता में रिद्धि सिंह और विराट कुमार ने पुरस्कार जीतकर अपने स्कूल का परचम लहराया। स्कूल के निदेशक सौरव पांडे ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाता है। बच्चे हमेशा अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का विकास करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *