बक्सर नगर परिषद ने सफाई कर्मियों को पहचान और सुरक्षा का दिया तोहफा

—-आईडी कार्ड, बीमा व आवश्यक किट वितरित               बक्सर खबर। बक्सर नगर परिषद ने सफाई मित्रों के सम्मान और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के तहत सफाई मित्रों को पहचान पत्र, 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर और आवश्यक वस्त्र प्रदान किए गए। कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों को कार्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभापति कमरुन निशा द्वारा ट्रैक सूट, टी-शर्ट, कैप, ग्लव्स, जूते, मास्क तथा महिला सफाई मित्रों के लिए साड़ी वितरित की गई।

कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि यह पहल सफाई मित्रों के कार्य को आसान बनाने और उनके सम्मान को बनाए रखने के लिए की गई है। आईडी कार्ड से उनकी पहचान सुनिश्चित होगी, जबकि बीमा सुरक्षा उनके और उनके परिवार के लिए आर्थिक संबल प्रदान करेगी। इस अवसर पर स्थाई सशक्त समिति के सदस्य व पूर्व उपमुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, पिंटू गुप्ता व अन्य पार्षद उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *