Darbhanga नवादा हॉल्ट पर 1 माह के लिए डेमू ट्रेन का होगा 1 मिनट ठहराव…धूम-धड़ाका, बेनीपुर झुमता ही जा रहा…झूम-झूम-झूम-बाबा

सतीश झा, बेनीपुर, 2 मार्च 2025: सकरी-हरनगर रेलखंड पर मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव की घोषणा के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। रेलवे ने एक माह के लिए डेमू ट्रेन के एक मिनट ठहराव की स्वीकृति दी है।

डेढ़ दशक के संघर्ष का मिला परिणाम

नवादा गांव के लोगों ने श्रमदान और जनसहयोग से इस हॉल्ट का निर्माण कराया था। इसके बावजूद गाड़ियों का ठहराव न होने से लोगों में निराशा थी। लगभग 15 वर्षों से लगातार आंदोलन और मांग के बाद रेलवे ने 24 फरवरी को ठहराव की घोषणा की।

हॉल्ट परिसर की भव्य सजावट

रेलवे की घोषणा के बाद संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद झा दादा और सचिव राम कुमार झा बबलू के नेतृत्व में हॉल्ट परिसर की सफाई और सजावट की गई।
🔹 हॉल्ट भवन को मिथिला पेंटिंग से सजाया गया।
🔹 परिसर में तीन चापाकल, सोलर पावर, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय और पहुंच पथ का निर्माण किया गया।
🔹 रेलवे ने टिकट अभिकर्ता का भी चयन कर लिया था, लेकिन ठहराव न होने से सेवा शुरू नहीं हो पाई थी।

धार्मिक स्थलों की यात्रा होगी आसान

गाड़ी ठहराव से श्रद्धालुओं को मां जगदंबा मंदिर, बाबा कुशेश्वरनाथ धाम, उगना महादेव, श्यामा माई दरभंगा सहित अन्य धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

गांव वालों ने इस निर्णय पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह उनकी वर्षों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है। अब वे रेलवे से इस ठहराव को स्थायी करने की मांग कर रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए स्थायी ठहराव पर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *