Samastipur News : समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर शनिवार को अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गयी। खबर फैलते ही प्लेटफार्म पर लोंगो की भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेलवे अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर यात्रियों ने एक युवक को अचेता अवस्था में पड़ा देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सुचना स्टेशन पर स्थित रेल थाने को दी। सुचना के बाद पहुंची रेल पुलिस ने युवक को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। उसके विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक की शिनाख्त कराई जा रही है।