Samastipur News : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ के वार्ड नंबर 44 में राजकुमार शर्मा के गैराज में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान स्वर्गीय सूर्य नारायण झा के पुत्र रमंत कुमार झा (35) के रूप में हुई है।
मृतक के चाचा विजय झा ने बताया कि रमंत कुमार कल शाम घर से निकला था। उसका फोन स्विच ऑफ था और वह घर नहीं लौटा। उन्होंने आरोप लगाया कि रमंत की हत्या की गई है। वह महाजनी का काम करता था। संभवत: पैसे के लेन-देन में किसी विवाद के कारण उसकी हत्या कर शव को गैराज में लटका दिया गया।
वहीं इस मामले में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि सुबह शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।