चंडी (राजेश प्रभात)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौढ़ापर गांव के समीप बिहटा-सरमेरा टू लेन पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के अरविंद यादव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार अरविंद यादव ट्रक लेकर मोतिहारी से शेखपुरा गिट्टी लाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने अचानक सामने आकर चकमा दे दिया। इससे दोनों गाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। जबकि अरविंद यादव ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंस गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वह मौके पर ही दम तोड़ बैठे। चालक को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता लेनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
मृतक चालक की पहचान उसके पास मिले पहचान पत्र से हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर टू-लेन सड़कों पर यातायात सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के कारण बढ़ते दुर्घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति नियंत्रण के लिए सख्त उपाय किए जाएं। ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
- सिलाव नगर पंचायत में डिलक्स शौचालय स्नान घर को उद्घाटन का इंतजार
- बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड के इन 2 हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव शुरू
- Bihar Day 2025: सभी स्कूलों में मनेगा बिहार को उन्नति का महापर्व
- गालीबाज आवास सहायक का ऑडियो वायरल, वार्ड सदस्य को दी धमकी, आक्रोश
- नालंदा बीजेपी मीडिया, पुलिस और सिविल कोर्ट ग्रुप में आपत्तिजनक तस्वीर वायरल, मचा हड़कंप