Darbhanga में E रिक्शा की चोरी, बाइक गैरेज से आस

आंचल कुमारी | Darbhanga | कमतौल | मधुपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ई-रिक्शा चोरी होने की घटना सामने आई है। यह पूरी वारदात पास के रामबाबू बाइक गैरेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी

इस मामले में पटना के राजीव नगर (आदर्श विहार कॉलोनी, रोड नंबर 24) निवासी राजीव रंजन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 9 महीनों से ससुराल टेकटार (मधुपुर) में रह रहे हैं और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।

कैसे हुई चोरी?

शुक्रवार की शाम रोज की तरह उन्होंने अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा किया। देर रात अज्ञात चोर उसे गायब कर फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच

इस मामले की छानबीन सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) मनीष कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीयों से अपील

पुलिस ने स्थानीय लोगों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *