Nalanda News: नूरसराय थाना क्षेत्र के हिलसा रोड पर रविवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला हुआ था। इस घटना का पुलिस ने चंद घंटों में पर्दाफाश कर दिया। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि संपत्ति के विवाद में बुजुर्ग के छोटे भाई ने ही उनकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी भाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को नूरसराय थाना (Nursarai Police Station) में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल (Biharsharif DSP 2 Sanjay kumar) ने बताया कि यह वारदात संपत्ति को हड़पने की नीयत से अंजाम दी गई थी। घायल बुजुर्ग सुरेंद्र प्रसाद की कोई संतान नहीं है। उनके छोटे भाई राजमणि राजेश उर्फ राजा बाबू, जो अम्बा नगर के गोदाम गबड़ा में रहते हैं, ने अपने फायदे के लिए यह खौफनाक योजना बनाई थी। इस साजिश को अंजाम देने के लिए उन्होंने थरथरी के अतवलचक निवासी राजेश गोप और नूरसराय के सैदी गांव के किशोर पासवान उर्फ घुटन पासवान को शामिल किया था।
संपत्ति हड़पने की थी पूरी तैयारी
Biharsharif DSP 2 Sanjay kumar ने बताया कि राजा बाबू ने पहले अपने भाई की 32 कट्ठा जमीन को बिना उनकी जानकारी के राजेश गोप की पत्नी के नाम बेच दिया था। इसके बाद उनकी नजर हिलसा रोड पर स्थित सुरेंद्र प्रसाद के मकान पर थी। इसी मकसद से उन्होंने भाई को रास्ते से हटाने की ठान ली और हत्या की योजना बनाई। रविवार को दिनदहाड़े राजेश गोप ने बुजुर्ग पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बरामद किए हथियार और सबूत
Nalanda Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के पांच घंटे के भीतर ही आरोपियों को धर दबोचा। राजेश गोप को बृजपुर गांव से और किशोर पासवान को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखे और तीन मोबाइल फोन जब्त किए। एक पिस्तौल को घटनास्थल पर एक दुकानदार ने छीनकर पुलिस को सौंपा था, जबकि दूसरा हथियार और कारतूस बृजपुर खंधा के गेहूं के खेत से बरामद हुए। इसके अलावा, जमीन के सौदे से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
छापेमारी में शामिल रही पुलिस टीम
इस ऑपरेशन में डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान, नेहा कुमारी, सभ्या कुमारी, मनोज कुमार पंडित, राजू कुमार, रंजीता कुमारी, इंद्रजीत पासवान, सरोज खरवार, पीटीसी प्रभाकर कुमार, सिपाही संतोष कुमार, राकेश कुमार, शिवशंकर कुमार, सुंदर कुमार, चौकीदार अनिल कुमार और अंगरक्षक नीतीश कुमार शामिल थे।
घायल का चल रहा इलाज
गोलीबारी में सुरेंद्र प्रसाद को बांह के पास चोट लगी थी। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में जुटी है। इस घटना ने नूरसराय क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं की गहन पड़ताल की जा रही है।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!