परबत्ता विधानसभा जदयू का अभेद्य किला : डॉ संजीव कुमार

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के गोगरी के मारवाड़ी धर्मशाला में जनता दल (यू.) के प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर कार्यकर्ता ने स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.

बैठक को संबोधित करते हुए परबत्ता के जेडीयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में पुनः जदयू-भाजपा गठबंधन 225 से अधिक सीटों पर जीत कर बिहार के विकास कार्यों को और आगे ले जाने का काम करेगी. साथ ही विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री द्वारा किए गये कार्यों को आमजन तक पहुंचाने और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील किया. वहीं उन्होंने बूथस्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ कर परबत्ता विधानसभा से जदयू का पुनः अगला विधायक बनाने एवं नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया. वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि परबत्ता जेडीयू का अभेद्य किला है जिसे विरोधी कभी तोड़ नहीं सकते हैं. इस बार यहां की जनता जदयू प्रत्याशी को 50 हजार से भी ज्यादा मतों जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.

साथ ही विधायक ने कहा कि विकसित परबत्ता बनाने में उनके पिता आर एन सिंह ने जो विकास की लकीर खींची थी, उसे वे आगे बढ़ा रहे हैं. क्षेत्र से अपराधियो का खौफ अब खत्म हो चूका है और यहां विकास की बयार चारों तरफ बह रही है. परबत्ता विधानसभा में आई टी आई कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, 100 बेड का अस्पताल है. यहां के सभी हाई स्कूलों का भवन है, जहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल रही है. परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में आज जो भी विकास दिख रहा है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है. मौके पर विधायक ने विरोधी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय में बहुत सारे बहरूपिया नेता मिलने आएंगे, लेकिन गुमराह नहीं होना है. उनके बारे में भी अफवाहें फैलाई जा रही है, लेकिन उनके नेता नीतीश कुमार हैं.

बैठक में विधानसभा संगठन प्रभारी शिशुपाल भारती ने संबोधित करते हुए परबत्ता विधायक का सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि परबत्ता में बहुत विकास हुआ है. पूर्व मंत्री आर एन सिंह ने यहां जो विकास की लकीर खींची है, उस विकास कार्यों को विधायक डॉ संजीव कुमार आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आप लोग इस बार बिहार में सबसे अधिक मत से डॉ संजीव कुमार को जीता कर भेजने की कार्यकर्ताओं से अपील की.

बैठक में जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जेडीयू गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जेडीयू नेता राजकिशोर यादव, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, जेडीयू नेता रवि यादव, फनी यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव मंडल, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, ईटहरि मुखिया बबलू सिंह , राटन के सदानंद, प्रिंस पटेल, लाल बिहारी चौरसिया, अमन चौरसिया, मनोज गुप्ता, गोगरी मुखिया जनार्दन पटेल, मंजेश यादव, बॉबी गांधी, सुनील यादव, जेडीयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, निलेश पासवान, श्रवण अग्रवाल, दिवाकर चौरसिया, अमित कुमार, राजेश झा आदि मौजूद  थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *