मुंगेर में चोरी हुए ट्रैक्टर के ट्रेलर मामले का पुलिस ने किया उद्वेदन, चोरी की गई ट्रेलर के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार। हवेली खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार ने दी जानकारी।
रिपोर्ट :- रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के गंगटा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से चोरी हुए ट्रैक्टर के टेलर मामले का उद्भेदन करते हुए तारापुर से चोरी किए गए टेलर को बरामद कर लिया है। और इस चोरी में शामिल दो चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर 2024 को गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से ट्रैक्टर की टेलर की चोरी की गई थी।
और मामले में दरियापुर गांव निवासी विष्णु देव यादव ने ट्रैक्टर के ट्रेलर चोरी की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि घर के बगल में रात्रि मैं ट्रैक्टर के ट्रेलर को लगाया था। और जब सुबह उठा तो टेलर गायब मिला। पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने गंगटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान शुरू किया गया। और कांड के उद्वेदन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मुंगेर एसपी के निर्देश पर हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जिसमें गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं जिला आसूचना इकाई एवं सशस्त्र बल शामिल थे। वही गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जोकि तारापुर थाना क्षेत्र निवासी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पुत्र आशीष कुमार उर्फ अनीश आनंद और मनोज यादव के पुत्र सनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। और चोरी की गई ट्रैक्टर के टेलर को तारापुर से ही बरामद कर लिया गया। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।