मुंगेर सदर अस्पताल परिसर से साइकिल चोरी करते चोर को मरीज के परिजनों ने पकड़ा। पहले की जमकर पिटाई फिर किया पुलिस के हवाले। इससे पूर्व भी अस्पताल परिसर से साइकिल चोरी की घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज में इसी चोर का फुटेज सामने आया है। वही पुलिस अब इस चोर के पूरे सिंडिकेट को खंगालने में जुट गई है।
दरअसल मुंगेर सदर अस्पताल के महिला वार्ड के सामने लगे साइकिल की चोरी करते एक चोर को साइकिल के मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया। और उसकी पहले जमकर पिटाई की उसके बाद अस्पताल की सुरक्षा में तैनात पुलिस के हवाले कर दिया। वही मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी पकड़ाए चोर के द्वारा अस्पताल से साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वही पकड़ाए चोर का नाम मो सद्दाम हुसैन जो कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में ही सफाईकर्मी के रूप में तैनात पंकज की पत्नी का डिलेवरी से पुत्र हुआ है। इसकी को लेकर उसकी बीबी अस्पताल में भरती थी। जिसके लिए पंकज खाना लेकर अस्पताल पहुंचा था।
और अपने साइकिल को प्रसव वार्ड के सामने लगा दिया। पर कुछ देर के बाद वह बाहर निकला तो देखा कि एक युवक के द्वारा उसका साइकिल लेके जाया जा रहा था। जिसे देखकर उसने हल्ला किया तो वहां मौजूद अन्य सफाईकर्मियों ने उसे दौड़ के पकड़ लिया। और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
इतना ही नहीं इससे पूर्व में भी सदर अस्पताल में लगातार हो रही साइकिल चोरी की घटना में इसी चोर की संलिप्ता सामने आई है। और साइकिल चोरी के सीसीटीवी फुटेज में इस चोर का चेहरा भी सामने आया है। वहीं कोतवाली पुलिस अब इस चोर के पूरे सिंडिकेट को खंगालने में जुट गई है।