खानपुर पुलिस ने अपहरण व रेप के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर डुग डुग्गी बजवा कर चिपकाया इस्तिहार।

पुलिस ने अपहरण व रेप के मामले में दर्जनों ग्रामीण के उपस्थिति में अभियुक्त के घर चिपकाया इस्तिहार।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर पुलिस ने आज दिनांक-6/3/2025 को समय करीब 4.30 बजे अपराह्न में थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गाँव वार्ड-14 में थाना कांड संख्या-55/2024/धारा-363/366/376/34 भा0 द0 वि0 में वर्षो से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त के घर अनुसंधानकर्ता सबइंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने थाना के अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी,सबइंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह,एएसआई सुखेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस फोर्स के साथ डेकारी चौक से डुग डुग्गी बजवाते हुये ग्राम सिरोपट्टी गाँव के विशाल कुमार पिता महेश महतो के घर पर पहुँचकर नवालिक लड़की को अपहरण कर रेप करने के मामले में समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत इस्तिहार को आज अभियुक्त के घर चिपकाया गया।

इस्तिहार चिपकाने के दौरान अगल बगल के दर्जनों लोग उपस्थित थे।वही बताते चले कि सिरोपट्टी गाँव निवासी विशाल कुमार पिता महेश महतो के घर इस्तिहार चिपकाने पहुचे अनुसंधानकर्ता सबइंस्पेक्टर सुबोध कुमार से पूछने उन्होंने बताया कि खतुआहा गाँव स्थित वार्ड-13 में एक पासवान की नवालीक लड़की को अपहरण कर उसके साथ रेप करने का मामला खानपुर थाना में दर्ज था।

जिसमें नामजद प्राथमिकी अभियुक्त विशाल कुमार पिता महेश महतो ग्राम सिरोपट्टी गिरफ्तारी के डर से घर छोड़ कर फरार चल रहा था।जिसके विरूद्व समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत इस्तिहार को आज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व फोर्स के साथ डुग डुग्गी बजवाते हुये सिरोपट्टी गाँव पहुँचकर दर्जनों ग्रामीण के समक्ष इस्तिहार चिपकाया गया।तथा दर्जनों ग्रामीण के समक्ष अनुसंधानकर्ता सुबोध कुमार ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अभियुक्त न्यायालय में सरेंडर नही हुआ तो घर की कुर्की जप्ती की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *