डबल इंजन की सरकार में दलितों की उपेक्षा: अनिल कुमार

बिहार में सभी सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव, दलितों के हक की लड़ाई को तेज करने का लिया संकल्प                                  बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने डबल इंजन की सरकार पर दलितों की उपेक्षा और सरकारी योजनाओं में भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में दलितों की स्थिति बदतर होती जा रही है, छात्रवृत्ति बंद कर दी गई है, पेंशन और राशन जैसी योजनाओं में धांधली हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दलितों, शोषितों और वंचितों को नहीं मिल पा रहा है।

उक्त बातें शुक्रवार को धनसोई स्थित हरि नारायण शाह जनता कॉलेज के मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय सेक्टर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने सरकार पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार होने से रोकने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब बहुजन समाज जागरूक हो चुका है और अपने हक-अधिकार के लिए सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि बसपा पूरे बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में पार्टी संगठन को पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। बैठक में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, लालजी राम, सुभाष अंबेडकर, संजय मंडल, साजिद हुसैन, लक्ष्मण कुशवाहा, रमेश राजभर, कमलेश राव, शिव बहादुर पटेल, मुकेश पासवान, डॉ जनार्दन राम, मिथिलेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *