दीपक कुमार। Muzaffarpur के गायघाट और बेनीबाद में अंतरराज्यीय तस्कर शराब खपाने की फिराक में हैं। इसको लेकर स्थानीय पुलिस का नेटवर्क ऐसे तस्करों को रडार पर लेकर सघन अभियान और तहकीकात में जुटी है।
बेनीबाद और गायघाट पुलिस अलर्ट मोड में
होली के मद्देनजर शराब माफियाओं की सक्रियता बढ़ गई है, जिसे रोकने के लिए बेनीबाद और गायघाट पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। अवैध शराब की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शराब माफियाओं की नई चाल
🚨 होली के पहले शराब की बड़ी खेप स्टॉक करने की कोशिश
🚨 पड़ोसी राज्यों से तस्करी कर बिहार में खपाने की साजिश
🚨 शराबबंदी के बावजूद अवैध कारोबारियों की सक्रियता बढ़ी
पुलिस की क्या है तैयारी?
👮 बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और गायघाट थाना प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि –
✔️ लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
✔️ शराब माफियाओं की हर गतिविधि पर कड़ी नजर
✔️ होली से पहले तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर विशेष निगरानी
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
📌 “हम एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं। शराब माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” – थाना प्रभारी
👉 सवाल यह है कि क्या पुलिस की यह सख्ती होली के दौरान भी बनी रहेगी?
DeshajTimes.com पर ताज़ा अपडेट के लिए बने रहें।