नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 महिला समेत 3 गिरफ्तार

मानपुर (नालंदा दर्पण)। मानपुर थाना पुलिस ने प्रभु बिगहा गांव में एक बड़ी छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्व. शिवनंदन चौहान की पत्नी धनिया देवी, उनका बेटा छोटू कुमार और मुरारी चौहान की पत्नी शांति कुमारी बताई जाती हैं।

पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि प्रभु बिगहा गांव में नकली शराब निर्माण का धंधा चल रहा है। इस सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें इन सामग्री और आरोपियों को पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि ये आरोपियों का रैकेट स्प्रिट और विभिन्न रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल करके नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर रहा था। पूछताछ के बाद आरोपियों से और जानकारी जुटाई जा रही है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 20 लीटर स्प्रिट, 106 इम्पीरियल ब्लू के ढक्कन, 103 रॉयल स्टैग के ढक्कन, 1 लीटर रॉबिन एचएनए डब्लू-22 केमिकल, इम्पीरियल ब्लू का स्टीकर, झारखंड उत्पाद विभाग का 191 होलोग्राम, रॉयल स्टैग का स्टीकर, शराब मापने का यंत्र, शराब की 20 खाली बोतलें और एक बुलेट बाइक बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *