न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को शहर के किला मैदान में जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन द्वारा पारम्परिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी से अलग आपसी भाईचारे के नाते हर दलों के नेता एवं कार्यकर्ता एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर होली के गीतों का लुफ्त उठाएं। होली मिलन समारोह का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बजरंगी मिश्रा ने किया होली।
समारोह में पारम्परिक गायन के आनंद लेने के साथ एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी उठाएं एवं एक दूसरे से गले मिलकर होली के मुबारकबाद दिए। होली में परंपरागत होली के व्यास भोजपुर जिला के मुन्ना यादव एवं बक्सर के रतन सिंह व्यास के द्वारा होली गीत गाकर समां बांध दिया। वही तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि होली मिलन के द्वारा सामाजिक सांप्रदायिकता एवं आपसी भाईचारा का मिलन होता है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, शिवांग विजय, नंदकुमार तिवारी, दिनेश जायसवाल, जयराम कुशवाहा, धनजी पांडे, मणि शंकर पांडे, श्रीमन राय, अंशु कुमारी, कामेश्वर पांडे, बंटी शाही, साबित रोहतस्वी, संजय सिंह राजनेता, आनंद मिश्रा, अनुराग हर्षवर्धन, अरविंद पांडे, भृगु नाथ रजक, साधना पांडे, आशा देवी, राजारमन पांडे, विवेक चौधरी, बृजेश पाठक, निरंजन चौहान, अजय मिश्रा, संजय यादव आदि अनेक लोग शामिल हुए।