अश्लील गाना बजाने वाले की बजेगी….

सावधान! अश्लील भोजपुरी गाने बजाना पड़ सकता है भारी, हो सकती है जेल

बिहार पुलिस का कड़ा ऐक्शन – सार्वजनिक जगहों पर अश्लील भोजपुरी गाने बजाने वालों पर होगी FIR

पटना,10 मार्च. अगर आप अश्लील या द्विअर्थी भोजपुरी गाने गाते या बजाते हैं, तो सतर्क हो जाइए! बिहार पुलिस अब इस पर सख्त ऐक्शन लेने जा रही है. सार्वजनिक जगहों पर फूहड़ और अश्लील भोजपुरी गाने बजाना अब आपको सीधा जेल पहुंचा सकता है.

बिहार पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश
बिहार पुलिस ने सभी जिलों में विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. अश्लील भोजपुरी गानों का प्रसारण करते पकड़े जाने पर IPC की धारा 296/79 और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश सभी IG, DIG, SSP, SP और रेल SP को जारी किया गया है.

क्यों लिया गया यह फैसला?
✔️ सार्वजनिक स्थानों पर बजने वाले द्विअर्थी और अश्लील भोजपुरी गानों से महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा प्रभावित होती है.
✔️ यह छोटे बच्चों की मानसिकता पर बुरा प्रभाव डालता है और समाज में गलत संदेश जाता है.
✔️ ऐसे गाने युवाओं को गलत दिशा में धकेलते हैं और समाज में फूहड़ता को बढ़ावा देते हैं.

सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की कड़ी निगरानी
अब चाहे बस, ट्रक, ऑटो, रेलवे स्टेशन, ट्रेन का कोच या शादी-पार्टी हो – कहीं भी अश्लील भोजपुरी गाने बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी.

क्या होगा अगर आप पकड़े गए?

  • FIR दर्ज होगी
  • जेल हो सकती है
  • भारी जुर्माना लगेगा

होली पर विशेष नजर!
होली के मौके पर अश्लील भोजपुरी गानों की बाढ़ आ जाती है, जिससे महिलाओं और आम लोगों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त निगरानी रखेगा और किसी भी उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई करेगा.

बचाव का एकमात्र तरीका – फूहड़ और अश्लील गानों से दूर रहें!
समाज को स्वच्छ और संस्कारी बनाए रखने के लिए साफ-सुथरे और मर्यादित गानों को प्रोत्साहित करें. अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले कंटेंट से बचें और अपने आस-पास भी इसे रोकने में सहयोग करें.

ओ पी पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *