Holi Special Train List : यदि आप भी होली पर्व अपने परिवार के साथ मनाने की सोच रहे हैं. परंतु ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो रहा है. इन्हीं परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, ताकि होली में घर आने जाने-वालों को असुविधा न हो और वह आसानी से अपने परिवार संग मना सकें…
इसी कड़ी में रेलवे के द्वारा नई दिल्ली से बरौनी-बेगूसराय से होकर कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. दरसअल, हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया की होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप नई दिल्ली से बरौनी-बेगूसराय की यात्रा करने वाले हैं तब आप इन ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं टाइमिंग…
कहां से कहां तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी सं 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 14.00 बजे कटिहार पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 04077 कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल 14 मार्च, 2025 को कटिहार से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 00.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 18.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- गाड़ी सं 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 19.15 बजे खुलकर अगले दिन11.13 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 08.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 04083 कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 15 मार्च, 2025 को कामाख्या से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.03 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- गाड़ी सं 04080 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 13 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.53 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 23.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 04079 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 15 मार्च, 2025 को जोगबनी से 06.40 बजे खुलकर 15.03 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 08.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 09012 बरौनी-उधना स्पेशल 16 मार्च, 2025 को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी.