हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंद घरों को निशाना बनाकर चोर आराम से लाखों की चोरी कर फरार हो रहे हैं। ताजा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 के राममूर्ति नगर का है। यहां एक महिला वकील के घर में सेंधमारी कर चोरों ने 10.5 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
गृहस्वामी वकील विभा कुमारी अपने मायके राजगीर में एक शादी समारोह में सपरिवार शामिल होने गई थीं। घर में चार दिनों से ताला बंद था, जिसे देखकर चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि जब विभा कुमारी अपने मायके में थीं। तभी पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। घबराई हुई विभा कुमारी जब तुरंत घर पहुंचीं तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
चोरों ने घर से लगभग 8 भर सोने-चांदी के आभूषण, जिसकी कीमत लगभग 8.5 लाख रुपए बताई जा रही है और 1.25 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। कुल मिलाकर 10.5 लाख रुपए की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
इस चोरी की वारदात ने शहरवासियों में डर और आक्रोश का माहौल बना दिया है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाती है और क्या चोरों तक पहुंचने में सफल होती है या नहीं।
- मवेशी बाड़ा में लगी भीषण आग में 160 बकरियां और 40 मुर्गियां हुई खाक
- ACS सिद्धार्थ ने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सौंपी यूं बड़ी जिम्मेवारी
- गैर मजरुआ भूमि पर थ्रेसर लगाने को लेकर भड़की हिंसा, 5 लोग जख्मी
- बर्ड फ्लू का बढ़ता प्रकोपः स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन में अंडा पर रोक
- इस बार विशिष्ट शिक्षकों की होली रहेगी फीकी, प्राण ने ली जान