सोने के जेवर निगल कर भागने की फिराक में थीं 2 महिलाएं, CCTV ने किया भंडाफोड़!

राजगीर (नालंदा दर्पण)। सिलाव बाजार में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां दो महिलाओं ने आभूषण की दुकान में सोने के जेवर निगलकर चोरी करने की कोशिश की। मामला नवदीया ज्वेलर्स का है, जहां रुवाना खातून और तबस्सुम नाम की दो महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान में आईं और 16 हजार रुपये के सोने के वेंसर और कर्णफूल (झुमके) निगल गईं।

दुकानदार के अनुसार महिलाएं बड़ी दरगाह से खरीदारी के बहाने दुकान में घुसीं और आभूषण देखने लगीं। उन्होंने दुकानदार से सोने का नाक का वेंसर और कान के कर्णफूल दिखाने को कहा। जब दुकानदार थोड़ी देर के लिए दूसरी ओर ध्यान देने लगे तो महिलाओं ने बेहद चालाकी से आभूषण उठाया और उसे तुरंत निगल लिया।

दुकानदार को शक हुआ, लेकिन उस वक्त कुछ स्पष्ट नहीं था। बाद में जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी का पूरा सच सामने आ गया। वीडियो में साफ दिखाई दिया कि महिलाएं जेवरों को हाथ में लेकर बड़ी सफाई से निगल रही हैं।

जैसे ही चोरी की पुष्टि हुई, दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना ले गई। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मेडिकल जांच के जरिये यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने जेवर सच में निगल लिए हैं या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *