न्यूज़ विज़न। बक्सर
सिकरौल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गाँव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि तीन डिसमिल जमीन के लिए दबंगों ने 64 वर्षीय किसान रामाज्ञा यादव को होलिका से एक दिन पहले दरवाजे पर बांध कर बेरहमी से पिटाई की। दबंगों ने मृतक के साथ बर्बरतापूर्वक व्यहार किया जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। वही सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन, इलाज के दौरान घायल रामाज्ञा यादव की मौत हो गई।
इस घटना के बाद गाँव में आक्रोश फैल गया है लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना स्थल पर पहुँचे मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही उन्होंने आरोपी रामएकबाल यादव तथा मुरारी यादव सहित घटना में शामिल सभी दबंगों पर कठोर कार्यवाई की मांग की. मुखिया इंदल सिंह ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक के सह पर दबंगों ने किसान की हत्या की है. उन्होंने कहा कि विधायक ने थाना पर दबाव बना कर घटना के सम्बंध में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने से रोका है। वही घटना के बाद गांव में पहुंच सिकरौल थाना पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।