श्री कृष्ण गौशाला में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन..देर रात तक होली के गीतों पर झूमते रहे लोग.

Barbigha:-श्री कृष्ण गौशाला बरबीघा में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.इस आयोजन में काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.इसके पूर्व सबसे पहले श्री कृष्ण गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई.वही बालकृष्ण गोपाल की झांकी भी प्रस्तुत की गई. इसके बाद स्थानीय कलाकार प्रभाकर त्रिवेदी के टीमों के द्वारा “राधा संग होली खेले नंदलाल ” एवं “होली खेले रघुवीरा “के पारंपरिक होली गीतों पर उपस्थित दर्शकों को देर रात तक झुमाए रखा.

समारोह में डॉक्टर आनंद और डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा कृष्ण और राधा बनकर होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाये गए.समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, बरबीघा सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए. समारोह का आयोजन गौशाला कमेटी के साथ-साथ डॉक्टर राजीव कुमार और समाजसेवी संतोष कुमार शंकु के सहयोग से किया गया था.

इस दौरान शहर की महिलाओं ने भी अबीर गुलाल उड़ाते हुए होली गीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए.साथ ही समारोह में बनाए गए स्वादिष्ट पकवानों का जमकर लुफ्त उठाया.इस मौके पर होली मिलन समारोह के आयोजक समाजसेवी युवा संतोष कुमार उर्फ शंकु ने पारंपरिक होली समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होली उत्साह भाईचारे और प्रेम सौहार्द का पर्व है. वही आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह के माध्यम से आपसी गले शिकवा को भूलकर सभी महिलाओं एवं पुरुषों को बांधने का काम किया गया.

इस तरह के आयोजन से न केवल सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, बल्कि सभ्यता और संस्कृति काफी संरक्षण होता है.इस मौके पर समाजसेवी किरण देवी, अंजू गुप्ता, राजीव कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार डोकानिया, सचिव धर्मेंद्र कुमार, चुन्नू कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *