Bihar News : बिहार में रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या ! हाथ-पैर बांधकर घर में पंखे से लटकाया, पुलिस जांच में जुटी.

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर दी गई, हाथ-पैर बांधकर शव को पंखे से लटका दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि घर पर मौजूद उनकी पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे गोलाबांध रोड स्थित महावीर मंदिर के पास मोहल्ले में स्थित घर में 70 वर्षीय विनय भूषण का शव मिला। उनकी पत्नी शीला देवी घर के अंदर दूसरी मंजिल पर थीं। जब वह नीचे आईं तो पति का शव देखकर दंग रह गईं। उन्होंने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई।

शीला देवी ने बताया कि भीड़ में शामिल एक युवती ने अपना चेहरा ढक रखा था। उसी ने फंदा नीचे उतारा। उसने विनय भूषण के दोनों हाथों की रस्सियां ​​भी खोलीं। लेकिन पैरों की रस्सियां ​​बंधी रहीं। शव फर्श पर पड़ा था। लोगों ने जब उनके मुंह में पानी डालने की कोशिश की तो वह फर्श पर बह गया। वहीं कमरे में एक कुर्सी पड़ी थी, जो फंदे से चार फीट की दूरी पर कोने में थी। कमरे में बाकी सामान सही हालत में था। कमरे में संघर्ष के कोई निशान नहीं दिखे।

सूचना पाकर नगर थाने के इंस्पेक्टर मोहन कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद नगर थाने के शरत कुमार, एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी और एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। हाथ-पैर बंधे होने के कारण पुलिस इसे आत्महत्या के बजाय हत्या मान रही है। इसी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।

शीला देवी ने बताया कि उनके पति 9 साल पहले यूको बैंक से क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे। एक बेटा अंकुर कुमार कोलकाता में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसकी शादी नहीं हुई है। उसकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। गोलाबांध रोड में उनका दो मंजिला मकान है। इसमें बुजुर्ग दंपती रह रहे थे। पहले किराएदार भी रखे गए थे, लेकिन इन दिनों उन्हें हटा दिया गया था।

रिटायर्ड बैंककर्मी की पत्नी ने बताया कि पति-पत्नी बेटी के करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पटना गए थे। बुधवार की रात दोनों पटना से लौटे थे। गुरुवार की दोपहर खाना खाने के बाद उन्होंने कहा कि होली के लिए साड़ी और कुछ अन्य सामान खरीदने बाजार जा रहे हैं। इसके बाद वे घर से निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *