Patna | होली के बाद बिहार से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता समेत अन्य राज्यों में लौटने वाले प्रवासी कामगारों के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। पटना, दरभंगा, सहरसा जैसे प्रमुख स्टेशनों से त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
पटना से हैदराबाद (चर्लापल्ली) – ट्रेन नंबर 03253
➡ यात्रा तिथि: 17 और 28 मार्च
➡ प्रस्थान समय: दोपहर 3:00 बजे (पटना से)
➡ गंतव्य आगमन: तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे (हैदराबाद चर्लापल्ली)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
दरभंगा से दौराई (अजमेर) – ट्रेन नंबर 05273
➡ यात्रा तिथि: 22 और 29 मार्च
➡ प्रस्थान समय: दोपहर 1:15 बजे (दरभंगा से)
➡ गंतव्य आगमन: अगले दिन रात 10:30 बजे (अजमेर, दौराई)
➡ वापसी ट्रेन: 20 और 30 मार्च को दौराई से रात 11:45 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
बीकानेर से गुवाहाटी – ट्रेन नंबर 04723
➡ यात्रा तिथि: 15 और 22 मार्च
➡ प्रस्थान समय: सुबह 5:30 बजे (बीकानेर से)
➡ गंतव्य आगमन: तीसरे दिन सुबह 3:40 बजे (गुवाहाटी)
➡ वापसी ट्रेन: गुवाहाटी से 17 और 24 मार्च को रात 8:30 बजे खुलकर तीसरे दिन शाम 5:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सहरसा से अमृतसर – ट्रेन नंबर 05507
➡ यात्रा तिथि: 16 मार्च
➡ प्रस्थान समय: शाम 7:00 बजे (सहरसा से)
➡ गंतव्य आगमन: अगले दिन रात 2:15 बजे (अमृतसर)
➡ वापसी ट्रेन: अमृतसर से 18 मार्च को सुबह 4:00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
पटना और गया के बीच विशेष ट्रेनें
➡ यात्रा तिथि: 31 मार्च तक प्रतिदिन
➡ पटना से गया: सुबह 10:30 बजे और शाम 6:10 बजे
➡ गया से पटना: सुबह 7:10 बजे और दोपहर 2:10 बजे
होली के बाद ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इन विशेष गाड़ियों का संचालन किया है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});