राजगीर (नालंदा दर्पण)। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर अवैध रेलवे क्रॉसिंग की समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने इन अवैध क्रॉसिंग को चिन्हित करने और इन्हें बंद करने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से बनाये गए क्रॉसिंग्स को लोहे से घेरने की योजना बनाई जा रही है। ताकि लोग अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार न कर सकें।
रेलवे प्रशासन ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अवैध क्रॉसिंग का उपयोग करने वालों की पहचान करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसके लिए रेल पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को भी सतर्क कर दिया गया है। इस अभियान के तहत रेल अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांवों के पास बने अवैध क्रॉसिंगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां से लोग अपने वाहनों के साथ रेलवे ट्रैक को पार करते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के लंगड़ी विगहा के पास दानापुर से राजगीर जा रही गाड़ी संख्या 63340 की टक्कर एक बोलेरो वाहन से हो गई थी। इस दुर्घटना के कारण रेल यातायात लगभग दो घंटे तक प्रभावित रहा था। इस घटना के बाद रेल प्रशासन ने अवैध क्रॉसिंगों को बंद करने और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने का निर्णय लिया है। आरपीएफ ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ बख्तियारपुर रेल थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि अवैध क्रॉसिंग की समस्या न केवल रेल यातायात को बाधित करती है, बल्कि जान-माल का भी बड़ा खतरा बनती है। इस दिशा में रेलवे प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहा है और जल्द ही अवैध क्रॉसिंगों पर रोकथाम के ठोस नतीजे सामने आएंगे।
- स्कूल में सोता रहा रात्रि प्रहरी, चोरों ने ढो लिया MDM का सारा अनाज
- Bihar Police Recruitment: अब 18 अप्रैल तक करें अप्लाई, जरुरी हैं ये कागजात
- नालंदा के इन 5 गांवों में 51 साल पहले कायम हुआ होली की अनोखी परंपरा
- Islampur : कूड़े-कचरे के ढेर पर पुलिस-प्रशासन का फ्लैग मार्च
- सोने के जेवर निगल कर भागने की फिराक में थीं 2 महिलाएं, CCTV ने किया भंडाफोड़!