समस्तीपुर में होली के उत्सव की खुशियों के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर निवासी 24 वर्षीय संजन कुमार अपनी दुकान से घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
संजन कुमार किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास ‘जय माता दी बेकरी’ का संचालन करते थे। शुक्रवार को उन्होंने दुकान पर होली का उत्सव मनाया और फिर अपनी बाइक से घर की ओर निकले। दुर्भाग्यवश, रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की। मृतक के परिजनों ने बताया कि संजन कुछ समय पहले तक उनके साथ होली खेल रहे थे, लेकिन अचानक यह खबर आ जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।