जिले के मेधावी छात्र निशु कुमार बने जीएसटी इंस्पेक्टर, परिवार में मन रही है दोहरी खुशियाँ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के मध्यमवर्गीय परिवार महेंद्र सिंह के पौत्र निशु कुमार का चयन एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के तहत जीएसटी इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है। गुरुवार को परिणाम घोषित होने के बाद परिवार समेत पुरे गांव और रिश्तेदारों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। जैसे घर में होली की दो दो खुशियां आई है।

 

ग्लोरियस इंग्लिश स्कूल के बिहारी सर को आदर्श मानते है निशु 

21 वर्षीय निशु कुमार की सफलता पर कारगिल युद्ध में शामिल बीएसएफ के जवान रहे निशु के दादा महेंद्र सिंह से जब पूछा गया निशु की सफलता के बारे में तो उनके आँखों में आंसू आ गए जो ख़ुशी के आंसू थे। वही उनका सपना है निशु को आईएस बनते देखने का और कहा की मेरा नाती आगे अभी और पढाई करेगा और एक दिन आईएस बनेगा। गांव वाले भी निशु की सफलता पर काफी खुश है। साथ ही निशु के गुरु ग्लोरियस इंग्लिश कोचिंग के बिहारी सर भी ख़ुशी साझा करने निशु के घर पहुंचे थे और उन्होंने कहा की निशु की ये महज 21 वर्ष की उम्र में ये चौथी नौकरी है इसका पूर्व में चार नौकरियों  में सेलेक्सन हुआ लेकिन योगदान नहीं किया था, कल रिजल्ट आने के बाद निशु ने हमको बताया जिसके बाद हमें काफी ख़ुशी हुयी। और आज इसके परिवार को इस सफलता पर बधाई देने पहुंचे हुए है। बिहारी सर ने निशु को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा की इस बच्चे की मेहनत और समर्पण ने इस परिवार को गौरवान्वित किया है। जो पुरे गांव के साथ समाज के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है।

 

पिता की मौत के बाद विपरीत परिस्थितियों में लक्ष्य बनाकर निशु ने की पढाई 

निशु ने बताया की पिताजी देवभजन सिंह का निधन तब हो गया जब हम महज लगभग दो वर्ष के थे और मेरी छोटी बहन माँ की गोद में थी। वही दादा भी कारगिल युद्ध के बाद वर्ष 2001 में बीएसएफ से सेवानिवृत्त हो गए थे। काफी परेशानियों के बीच हमारे दादा महेंद्र सिंह एवं माँ इंदु देवी ने पालन पोषण के साथ पढाई में कभी कोई कमी नहीं रखा था। जबकि पिताजी के निधन के बाद दादा के पेंशन एवं थोड़ी बहुत खेती कर किसी भी तरह घर परिवार चल रहा था। वही गांव तथा समाज के युवाओ को निशु ने कहा की अगर आप पढाई पर भरोसा करते है और लगातार लगे रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। पढाई के दौरान अप एवं डाउन स्थिति बनते रहती है लेकिन लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करने पर सफलता जरूर मिलेगी।

बचपन से मेधावी रहा है निशु, पूर्व में तीन बार हुआ नौकरियों में चयन 

बचपन से मेधावी रहने वाले निशु ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार से वर्ष 2018 में 93 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक किये थे। जिसके बाद एमवी कॉलेज से वर्ष 2020 में 92.5 प्रतिशत मार्क्स से इंटर करने के बाद बीएचयू से स्नातक वर्ष 2023 में किया था। और इंटर के बाद से ही एसएससी की तैयारी में जुट गए थे। जो ऑनलाइन करते थे।  पूर्व में तीन बार सेलेक्शन हुआ लेकिन अच्छे पोस्ट और पोस्टिंग अच्छी जगह नहीं मिलने की वजह से योगदान नहीं कर पाए थे।

परिवार के साथ गांव के लोगों ने दी बधाइयाँ 

आज निशु की सफलता पर उसके चाचा भुआली सिंह, आशीष कुमार के साथ गांव के आरएलजेडी के जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, संतोष सिंह, अशोक सिंह, विनोद सिंह समेत अनेको ग्रामीण ने निशु को बधाई देते हुए आगे और तरक्की का आशीर्वाद दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *