CHHAPRA DESK – सारण जिले में होली का दिन बवाल का दिन साबित हुआ. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दर्जनों मारपीट की घटनाएं हुई है. वही एक हत्या भी हुई है. रात होते-होते होली हुड़दंग को लेकर जिले के कोपा थाना क्षेत्र में हुई चाकू बाजी में एक ही परिवार से तीन लोग जख्मी हो गए हैं. जिन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
जख्मी में कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव निवासी स्वर्गीय ललन राय के 28 वर्षीय पुत्र शिव कुमार राय को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया जबकि उस दौरान 40 वर्षीय शिवजी राय, 70 वर्षीय शंभू राय शामिल है, जिनका उपचार छपरा स्थल में चल रहा है. हालांकि समाचार परिषद तक इस मामले में बयान दर्ज नहीं हो सका है वही जख्मी शिवकुमार राय के द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा अचानक उनके ऊपर हमला बोलकर मारपीट किया गया है. वही चाकू घोंपकर उन्है जख्मी किया गया है.