Alert: 6 घंटे तक Darbhanga में बड़ा पावर कट! – जानें डिटेल्स

प्रभाष रंजन, दरभंगा | रविवार, 16 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक 11kV CM SCIENCE Feeder में 11kV रिकंडक्टिंग (Reconductoring) का कार्य किया जाएगा। इस दौरान लालबाग पब्लिक स्कूल के पास 11kV तार बदला जाएगा और अन्य मरम्मत कार्य किए जाएंगे।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

(Power Supply Will Be Affected in These Areas)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

मरम्मत कार्य के कारण निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी:

  • दरभंगा टावर
  • जेठयाइ कब्रिस्तान
  • नगर निगम क्षेत्र
  • सेनापथ मोहल्ला
  • सुभाष चौक
  • मशरफ बाजार
  • शिवाजीनगर
  • फुलवारी
  • गुल्लोवारा
  • नाका नंबर-04
  • केलामंडी

बिजली विभाग की अपील

(Electricity Department’s Appeal)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बिजली विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय के दौरान आवश्यक कार्यों को पहले ही निपटा लें और बिजली कटौती से बचाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

अधिक जानकारी के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *