Bihar News : बिहार में मौत की होली, मुंगेर में एएसआई समेत विभिन्न हादसों में 21 लोगों की गयी जान.

Bihar News : बिहार में बीते 24 घंटे में अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हो गई। होली की खुशियां मातम में बदल गईं। कई घरों के चिराग बुझ गए, तो कहीं अपराधियों ने खून की होली खेली। अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 21 लोगों की जान चली गई। इनमें मधुबनी, बेगूसराय और सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा चार-चार लोगों की मौत हुई। जबकि मुजफ्फरपुर में 3, मुंगेर में 2, सुपौल में 2, समस्तीपुर और मोतिहारी में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। 

दो की हत्या: मुंगेर में शुक्रवार को डायल 112 पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस विवाद सुलझाने नंदलालपुरा गांव गए एएसआई पर शराब के नशे में धुत परिजनों ने हमला कर दिया। धारदार हथियार से कई वार किए गए। गंभीर रूप से घायल एएसआई संतोष कुमार सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।

मधुबनी में 4 की मौत: मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में होली के दिन जमकर चीख-पुकार मची। डूबने से 4 लड़कियों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें थीं। बताया जाता है कि होली खेलने के बाद सभी नहाने के लिए नदी में गई थीं, जहां चारों की डूबने से मौत हो गई।

समस्तीपुर में एक की मौत: वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह एक दुकान से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बेगूसराय में 4 की मौत: बेगूसराय में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। पहली घटना मल्हीपुर गंगा घाट की है, जहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, बेगूसराय थाना क्षेत्र के खंजनपुर पंचायत में स्नान करने के दौरान डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई।

शिवहर – सीतामढ़ी में 4 की मौत: सीतामढ़ी में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र के डुब्बा नदी धनकोल तटबंध के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना व्यक्ति की पत्नी और बच्चों की आंखों के सामने हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं, तरियानी थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव में स्नान करने के दौरान बागमती नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई।

सुपौल में सड़क हादसे में 2 की मौत: होली के दिन सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग पर खट्टर चौक पर हुई।

मुजफ्फरपुर में 3 की मौत: होली के दिन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक के पास हुई। अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइकें टुकड़े-टुकड़े हो गईं।

मोतिहारी में युवक की हत्या: पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुराने विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई। चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को घेर लिया। घटना की सूचना मिलने पर चकिया डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी वर्तमान मुखिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *