Samastipur News : समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बिशनपुर के समीप रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना और रेलवे पुलिस को दी। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। बताया गया है कि लाश दो टुकड़ों में बंटी हुई थी। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब गांव के लोग रेलवे लाइन की ओर घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान लोगों ने समस्तीपुर – रोसरा रेलखंड पर जितवारपुर बिशनपुर और भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा युवक का शव देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी गयी।
इस मामले में लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। लोगों के अनुसार कि युवक की कहीं दूसरी जगह हत्या कर लाश को ट्रैक पर रख दिया गया होगा। बाद में ट्रेन से ये कट गया होगा। मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। जिससे कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है।
जीआरपी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके की घटनास्थल रेलवे थाना के अधीन है या मुफस्सिल थाने के। इस मामले को सभी बिंदुओं से जांच की जा रही है।