Samastipur News : होली का रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद में दो जख्मी ! एक की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर.

Samastipur News : समस्तीपुर में होली का रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।  जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुदाल से हमला कर दिया। जिसमें दो सगे भाई छोटू महतो और उनके भाई जय नारायण कुमार जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां छोटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा गांव की है।

घटना के संबंध में जख्मी छोटू महतो का बताया कि वह शनिवार को गांव के पैक्स अध्यक्ष लखन महतो के यहां रंग लगाने के लिए गया था। जहां रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष और उनके लोगों द्वारा पहले इसके साथ मारपीट की गई फिर कुदाल से इस पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।

इस घटना की जानकारी जब भाई जय नारायण कुमार को हुई तो, वह बीच बचाव करने पहुंचा तो लोगों ने उस पर भी कुदाल से वार किया। जिसे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घटना के बाद में हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया और दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने छोटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

इस घटना में घायल छोटू के पीठ पर गहरा जख्म आया है। डॉक्टर ने बताया कि उसके रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा है। बेहतर उपचार के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।

इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि होली खेलने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और कुदाल से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *