Sheikhpura:- बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्रों की ओर से जारी प्रदर्शन के समर्थन में महागठबंधन छात्र संगठनों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. कलेक्ट्रेट के समक्ष कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परीक्षा रद्द करने और लाठी चार्ज करने के विरोध में महागठबंधन से जुड़े छात्र संगठनों ने सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया.
इस मौके पर जानकारी देते हुए छात्र राजद के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार ने बतायाकि शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बिहार सरकार ने पुलिसिया कार्रवाई करते हुए बेरहमी से लाठी चार्ज किया. इसके विरोध में पूरे बिहार में अलग-अलग जगह पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया है.
छात्र संगठनों ने एक साथ मांग करते हुए बीपीएससी परीक्षा को दोबारा करने और छात्रों पर किए गए मुकदमे को खारिज करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष विनय यादव, पन्नू यादव, आलोक कुमार, राहुल कुमार, कमलेश कुमार मानव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.