Samastipur News : समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव बरामद.

 समस्तीपुर में शनिवार की देर शाम मगरदही घाट पुल से बूढ़ी गंडक नदी में एक युवती ने छलांग लगा दी थी। रविवार को युवती का शव परिजनों ने नागरबस्ती में मस्जिद के पास से बरामद कर लिया है। इसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गयी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक युवती के भाई अमरेश कुमार ने बताया कि होली के दिन घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे डांट भी पड़ी थी। वहीं, घर के लोग ने उसे घर से निकलने से मना किया था, जिससे नाराज होकर वह अचानक शनिवार की शाम घर से निकल गई और मगरदही घाट पूल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन रात में SDRF ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था। इस वजह से युवती का अता-पता नहीं चल सका था। हालांकि परिजन रात भर नदी किनारे खोजबीन करते रहे। इसी क्रम में रविवार की सुबह नागरबस्ती में मस्जिद के पास नदी किनारे एक शव मिलने की खबर मिली। इसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और शव की पहचान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *