Barbigha:-रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित होते ही आदर्श विद्या भारती स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई.इस बार कुल 37 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान बनाया है. विद्यालय में देशभर से कुल 151 बच्चों का नामांकन होना है,जिसमें से 37 बच्चे अकेले आदर्श विद्या भारती स्कूल से सफल हुए हैं. खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा कि बच्चों की यह सफलता आदर्श विद्या भारती के छात्रों के बीच नया वर्ष नई सफलता के रूप में जाना जाएगा.बम्फर सफलता के कारण अभिभावक,
विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इसके पहले आरके मिशन पुरुलिया में 7 और नरेंद्रपुर में 16 बच्चों ने सफलता अर्जित किया था.सफलता पर बच्चों के अभिभावकों के द्वारा भी विद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा की गई.गौरतलब हो कि वर्ष 1922 से संचालित आरके मिशन देवघर देश का एक उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय है.इस विद्यालय में बच्चों के नामांकन के लिए उनके अभिभावकों की भी आकांक्षा एवं जिज्ञासा होती है.अभिभावकों के आकांक्षाओ को पंख लगाने का काम आदर्श विद्या भारती स्थापना के समय से ही करते आ रहा है.
प्राचार्य ने आगे बताया कि सभी सफल बच्चों का साक्षात्कार और दस्तावेजो का जांच अगले सप्ताह की जाएगी.उन्होंने सभी सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर ऐसी सफलता विद्यार्थियों के त्याग, समर्पण तथा कठिन मेहनत एवं लगनशीलता को दर्शाता है. प्रारंभिक शिक्षा मकान के नींव के समान होती है. प्राथमिक शिक्षा धारदार एवं उत्कृष्ट रहने पर बच्चे उच्च शिक्षा के शिखर तक पहुंच सकते हैं.वही असफल विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग सफलता के लिए अवसर तलाश करें. ताकि अन्य परीक्षाओं में आप सफल हो जाएं .सफल विद्यार्थियों में अभिषेक कुमार,
अभिषेक राज, आदित्य राज, अंकेश कश्यप, आयांश कुमार, आयुष रंजन, देवराज कुमार,हर्ष आनंद, हर्ष राज,कनिष्क वैश्य, केशव राज, माधव राज,मोहम्मद नकीबुल, नवनीत आनंद,निहित राय, पीयूष कुमार, पीयूष राज, प्रेम राज, रवि रौशन,रवीश, ऋषभ राज,रिशांत राज, ऋषभ कुमार,साकेत राज, समर राज, संचित, सार्थक सुमन, सत्यम राज,सत्यांश राज, शिवराज, शिवांश कुमार, शुभम कुमार, सूर्यांशु सुमन, सुशांत नयन, विशाल कुमार, विशाल राज तथा युवराज सिंह यादव शामिल हैं.बताते चले कि इस विद्यालय से सत्र-2025-26 के लिए अबतक आरके मिशन नरेंद्रपुर
में 16 आरके मिशन पुरुलिया में 7 तथा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के PT में 125 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है.इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक गण राजा बाबू, सत्यजीत पटेल, कुमार सौरभ, रविशंकर कुमार, संजीव वत्स, कविन्द्र कुमार, संजय कुमार,राजीव कुमार, भागवत प्रसाद सहित अन्य ने सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी.