युवाओं के लिए वरदान बना लक्ष्य फिजिकल ग्रुप केंद्रीय अर्धसैनिक के लिए फिर 7 बच्चे हुए सफल

Barbigha:-फिजिकल परीक्षा की तैयारी करने वाला बरबीघा का एकमात्र संस्थान लक्ष्य फिजिकल ग्रुप युवाओं की जिंदगी संवारने का काम कर रहा है.पिछले दो वर्षों में ही इस संस्थान से जुड़कर अब तक 120 से अधिक युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बन चुके हैं. लक्ष्य फिजिकल ग्रुप का संचालन बरबीघा एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में किया जाता है. जहां सुबह 5:00 से लेकर 9:00 तक सैकड़ो की संख्या में लड़के एवं लड़कियां इससे जुड़कर फिजिकल की तैयारी करती हैं. इस संबंध में संचालक रंजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही दो लड़की सहित कुल सात युवाओं का अर्धसैनिक बल में चयन हुआ है.

सभी ने फिजिकल की तैयारी हमारे लक्ष्य फिजिकल ग्रुप से जुड़कर ही किया. सभी सफल युवाओं को जॉइनिंग हेतु एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान से शुभकामना देकर विदा किया गया. विदाई कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी संतोष कुमार शंकु शामिल हुए. उन्होंने सभी को शील्ड और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर संतोष कुमार शंकु ने लक्ष्य फिजिकल ग्रुप के संचालक संजय कुमार के प्रयास की खूब सराहना किया.रंजय कुमार ने बताया राधा कुमारी ने सीआईएसएफ अंजली कुमारी ने बीएसएफ ललित कुमार ने सीआरपीएफ सूरज कुमार और कुंदन कुमार ने आइटीबीपी, राजू कुमार ने सीआईएसएफ और शिवम सिंह ने सीआरपीएफ में

सफलता अर्जित किया है. इसके अलावा यहां से जुड़कर युवा बिहार पुलिस, जीडी, ग्रुप डी सहित डिफेंस सेक्टर में सफलता के परचम लहरा चुके हैं.रंजय कुमार ने बताया कि सुबह 5:00 अगर कोई युवा फील्ड नहीं पहुंचता तो उसे फोन करके ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है. बेहद कम संसाधनों में लक्ष्य फिजिकल ग्रुप से जुड़कर युवा ट्रेनिंग लेते हुए सफलता के परचम लहरा रहे हैं.इस मौके पर समाजसेवी विलास यादव, बरबीघा थाना के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार शिक्षक मोहन कुमार, समाजसेवी सुजीत कुमार,रंजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *